Saturday, September 7, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedअज्ञात वाहन की टक्कर से हिरण की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से हिरण की मौत

भंडारा : पानी की तलाश में गांव की तरफ वन्यजीवों का आना-जाना बढ़ गया है। निलज से पवनी की ओर आ रहे अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में हिरण की मृत्यु होने की घटना मंगलवार 11 अप्रैल को रात में बेटाला ग्राम परिसर में हुई। पवनी तहसील के आनेवाले बेटाला ग्राम के समीप 11 अप्रैल को पानी की तलाश में गांव की ओर आए हिरण को रात्रि के समय बेटाला स्थित राइस मिल के सामने रास्ता पार करते वक्त तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर दी। जिसमें घटनास्थल पर ही हिरण की मृत्यु हो गई। इस बात की जानकारी स्थानीय नागरिकों ने वन विभाग को दी। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही वनविभाग के वनक्षेत्राधिकारी हिरा बारसागडे और वनरक्षक झंझाड एवं आमगाव बीट के वनपाल डहाके धटनास्थल पर दाखिल हुए। रात के समय पहरा देकर सुबह होते ही मृत हिरण का पंचानामा शवविच्छेदन के लिए भेजा गया। शवविच्छेदन के पश्चात वाही ड़िपो में हिरण को दफनाया गया। जिस अज्ञात वाहन ने हिरण को टक्कर दी उस वाहन की तलाश वनविभाग के वनक्षेत्राधिकारी हीरा बारसागडे और वनरक्षक झंझाड एवं आमगाव बीट के वनपाल डहाके के नेतृत्व में शुरू है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments