गोंदिया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार गट की महाराष्ट्र प्रदेश इकाई की ओर से रविकांत बोपचे को गोंदिया जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है. प्रदेशाध्यक्ष शशिकांत शिंदे के हस्ताक्षरित नियुक्ति पत्र में यह नियुक्ति घोषित की गई है.
पत्र में कहा गया है कि रविकांत बोपचे ने अब तक पार्टी के लिए जो योगदान दिया है, उसे ध्यान में रखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है. उनसे उम्मीद व्यक्त की गई है कि वे पार्टी के सिद्धांतों, विचारधारा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरदचंद्र पवार के मार्गदर्शन में पक्ष मजबूत करने का कार्य निष्ठापूर्वक करेंगे. इस नियुक्ति पर रविकांत बोपचे को सर्वत्र शुभेच्छाओं का वर्षाव हो रहा है.
रविकांत बोपचे बने राष्ट्रवादी काग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष
RELATED ARTICLES