Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedशहर में नियमित हो रही सुबह व शाम को जलापूर्ति

शहर में नियमित हो रही सुबह व शाम को जलापूर्ति

गोंदिया : शहर में हमेशा से दो समय याने सुबह 7 और शाम 7 बजे जलापूर्ति की जाती थी. लेकिन पिछले 2 माह से शाम को जो जलापूर्ति की जाती थी उसे बंद कर दिया गया था. जिससे यह परेशानी होती रही कि  नल सिर्फ सुबह 7 बजे आता था. जिन  दुकानदारों ने नल के कनेक्शन ले रखे है और वे 8, 9 या 10 बजे दुकान खोलते है, वो बिल भी भर रहे थे और सुविधा का लाभ भी उन्हें नही मिल रहा था. दूरभाष पर जल विभाग से संपर्क करने पर जवाब मिला कि शाम को वोल्टेज की दिक्कत है इसलिए पानी देने में विभाग असमर्थ हैं. इस संदर्भ में  गोंदिया विधानसभा ग्रुप के विजय अग्रवाल ने अपने ग्रुप के माध्यम से जिलाधीश चिन्मय गोतमारे से मिलकर उनसे शिकायत की. जिलाधीश ने लिखित में शिकायत मांगी और तुरंत में विभाग को इसकी शिकायत की. विजय अग्रवाल ने जिलाधीश से यह भी कहा कि आम आदमी बिल भर सकता हैं पर जल विभाग के पास वोल्टेज की कमी है ये विभाग की समस्या है, आम आदमी उसके लिए विभाग को वोल्टेज का इंतजाम कैसे करके देगा. जिलाधीश ने सहमति जताई कि यह विभाग की समस्या है और उसका निदान भी उन्हें ही करना होगा.
जिलाधीश के आदेश से अब 16 अप्रैल से पानी की पूर्ति चालू कर दी गई हैं. मात्र 12 दिनों में जिलाधीश द्वारा किए गए इस कार्य के लिए गोंदिया विधानसभा ग्रुप ने उनका आभार माना और पानी की सुविधा चालू होने की खबर भी उन्हें दी. शाम को पानी मिलने से शहर के नागरिकों में हर्ष व्याप्त हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments