स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई
गोंदिया. स्थानीय अपराध शाखा ने सिंधी कॉलोनी, रावन मैदान से आरोपी सागर गोपलानी (23) को 1 लाख 42 हजार 405 रु. के तंबाकू के साथ गिरफ्तार किया है.
इस संदर्भ में पुलिस से मिली जानकारी के तहत पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के आदेश पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम, अवैध धंधो पर शिकंजा कसने आदि को लेकर पुलिस विभाग को आदेश मिले हुए है. इसी आदेशो के पालन के तहत 3 जून को एलसीबी के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में टीम दोपहर को शहर थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी. गश्ती के दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली कि, सिंधी कॉलोनी परिसर में सागर गोपलानी नामक व्यक्ति ने सरकार द्वारा प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू, गुटखा को बड़े पैमाने पर घर पर जमा कर रखा है. इस जानकारी की पुष्टि हेतु पुलिस टीम ने दोपहर को सिंधी कॉलोनी, रावण मैदान में सागर गोपलानी (23) के घर पर दबिश दी. सागर गोपलानी घर पर ही था. उसके घर की पड़ताल करने पर टीम को सुगंधित तंबाकू का जखीरा, जिसमें, पान मसाला, पान पराग, आर.एम.डी, जर्दा, रजनीगंधा, पान बहार, विमल गुटखा, राजश्री, धमाल, गोल्ड तंबाखू , इस प्रकार विविध तंबाखू, गुटखे के 596 पैकेट (73 किलो 665 ग्राम) जिसकी किंमत करीब 1 लाख 42 हजार 405 रु. का माल बरामद हुआ. प्रतिबंधित सुगंधीत तंबाकू व गुटखा जमा कर रखने पर सागर गोपलानी के विरुद्ध आगे की कार्रवाई हेतु आयुक्त, अन्न व औषधी प्रशासन, विभाग भंडारा को पत्र व्यवहार कर कार्रवाई के लिए सौंपा गया है. उक्त कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक शिंदे, पुलिस उपनिरीक्षक विघ्ने, सहायक फौजदार अर्जुन कावडे, हवलदार राजेंद्र मिश्रा, भुवनलाल देशमुख, नेवालाल भेलावे, इंद्रजित बिसेन, विठ्ठल ठाकरे, सोमेंद्र तुरकर, सुजीत हलमारे, महिला सिपाही तोंडरे, येरणे, चालक गौतम ने की.
लाखों के तंबाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES