गोबर की गंदगी से वार्डवासी परेशान : 5 अगस्त से उपोषण की चेतावनी
गोंदिया. शहर के वार्ड क्र. 2 दत्त मंदिर गोंदिया निवासी बानासुरे से कोसरकर के मकान के पिछे की 10 फुट नाली बंद कर उसपर भैंसो के लिए गोठा बनाया गया व वहीं गोबर डाला जा रहा है. जिसके बदबू से वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उक्त समस्या का तत्काल समाधान करें, अन्यथा 5 अगस्त से जिलाधीश कार्यालय के आगे उपोषण करेंगे, ऐसी चेतावनी दिनेश शुक्ला सहित वार्डवासियों ने दी है.
वार्ड क्र. 2 दत्त मदिर निवासी बानासुरे से कोसरकर के मकान तक 10 फुट नाली है. जहां कोसरकर व भोयर ने गल्ली में घर बांध कर नाली बंद की है. जिससे वार्ड के नागरिकों को घर के पिछे से पानी निकासी नहीं हो रहा है. वहीं भोजराज बिसेन, योगेश बिसेन ने नाली को लगकर भैंसों का गोठा बनाकर वहीं पर गोबर डाला जा रहा है. जिससे गंदगी फैल गई है. इससे आस-पास के नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है. इससे पहले सन 2017 से लेकर 2022 तक नगर परिषद मुख्याधिकारी को शिकायत की गई थी. लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया. विधायक विनोद अग्रवाल को विनंती कर घर के पिछे 2 महीने पहले नाली का निर्माण किया गया. लेकिन वहां भी गोबर जमा रहने से गंदगी का आलम है. जिससे विभिन्न बीमारी फैलने की आशंका है. यह समस्या जल्द से जल्द हल करें, अन्यथा 5 अगस्त से जिलाधीश कार्यालय के आगे उपोषण करेंगे, ऐसी चेतावनी सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी दिनेश शुक्ला सहित वार्डवासियों नप मुख्याधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से दी है.
10 फुट की नाली बंद करके बनाया गोठा
RELATED ARTICLES