Friday, July 26, 2024
Google search engine
HomeUncategorized12 घंटे डेरा जमाए बैठे रहे वनराज

12 घंटे डेरा जमाए बैठे रहे वनराज

सुकली रोहा क्षेत्र में दहशत
भंडारा : तुमसर और मोहाडी तहसील में आए दिन बाघ और तेंदुए के दिखने के मामले सामने आ रहे है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पिछले माह में मोहाडी तहसील के मांडेसर कान्हलगांव ग्राम से वनविभाग ने बाघ को पकडा था। उसके कुछ दिनों पश्चात ही डोंगरगांव में फिर से बाघ के दर्शन हुए। यह घटनाएं अभी की है। तुमसर के सुकली रोहा ग्राम निवासी किसान सहादेव गाढवे और पृथ्वीराज राउत इनके खेत में बाघ ने डेरा डाला था। सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक बाघ का 12 घंटों तक खेत में लगा डेरा देख ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है। साथ ही वनविभाग के खिलाफ रोष नजर आया। सुकली रोहा परिसर में नाले से सटे सहादेव गाढवे और पृथ्वीराज राऊत के खेत में 15 फरवरी को बाघ ने सुबह 6 बजे डेरा लगाया। बाघ को भगाने के लिए ग्रामीणों ने पटाखे जलाकर भगाने का प्रयास किए, पर बाघ टस से मस न होते देख आखिरकार नवेगांव, नागझिरा के वनविभाग को सूचना दी गई। वनविभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बाघ की हलचल पर नजरें जमाएं वनविभाग के अधिकारी 12 घंटे तक एक ही जगह पर बाघ का डेरा रहा।

रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments