फसल बीमा योजना : किसानों की किस्त सरकार द्वारा भुगतान
गोंदिया. शासन ने किसानों को केवल एक रु. में फसल बीमा योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है. इस योजना का लाभ लेने की अंतिम तारीख 3 अगस्त थी. अंतिम दिन तक जिले में 2 लाख 37 हजार 436 किसानों ने रेकार्ड तोड़ भागीदारी दर्ज की है. इस योजना में भाग लेने वाले किसानों के बीमा प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार करेगी.
इससे पूर्व फसल बीमा योजना में 31 जुलाई तक 1 लाख 80 हजार 234 किसान शामिल हुए थे. जिलाधीश चिन्मय गोतमारे ने जिला कृषि अधीक्षक कार्यालय से इय योजना को लेकर लगातार जायजा लेकर इस योजना को अधिक से अधिक किसानों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि एक रु. में फसल बीमा योजना को लेकर शुरुआत में बीमें के लिए आवेदन करने 31 जुलाई तक का समय दिया था. लेकिन तकनीकी खामियों के चलते बारबार सर्वर डाउन की समस्या से किसानों को आवेदन भरने में परेशानी हो रही थी. जिसके चलते केंद्र सरकार ने 3 अगस्त तक आवेदन भरने के लिए मुदत बढ़ाई. फसल का प्राकृतिक कारणों से नुकसान होने के बावजूद बीमे का लाभ न मिलने से किसानों ने फसल बीमा लेना बंद किया था. शासन को जब यह बात ध्यान में आई तो किसानों को एक रु. में बीमा देने का निर्णय लिया गया. इस वर्ष किसानों को एक रु. भरकर बीमा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस योजना में 31 जुलाई तक 1 लाख 80 हजार 234 किसान शामिल हुए थे. 3 दिन मुदत बढ़ते ही अंतिम दिन तक 2 लाख 37 हजार 436 किसानों ने बीमे के लिए आवेदन किया.
तहसीलवार आवेदनों की संख्या
तहसीलवार स्थिति में गोंदिया तहसील में किसानों की संख्या 49 हजार 548, आमगांव में 23 हजार 182, अर्जुनी मोरगांव में 27 हजार 464, देवरी में 5 हजार 35, गोरेगांव में 28 हजार 119, सड़क अर्जुनी में 23 हजार 113, सालेकसा में 16 हजार 736 व तिरोड़ा तहसील में 46 हजार 356 किसानों ने फसल बीमा करवाया है.