गोंदिया. गोंदिया रेलवे स्टेशन के पास होटल हार्मोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गोंदिया शहर के माताटोली निवासी क्रिश विजय मानापुरे (20) 1 सितंबर को दोपहर होटल हार्मोनी में ठहरने आया था. उसने अपने आधार कार्ड आदि से कमरा नंबर 103 बुक किया. उस कमरे में शिफ्ट हो गया. फिर 2 सितंबर को सुबह जब होटल के संबंधित स्टाफ ने फोन किया तो कमरे से कोई जवाब नहीं आया. इसलिए डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोला गया. पता चला कि क्रिश ने आत्महत्या की है. गोंदिया शहर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. क्रिश ने आत्महत्या क्यों की? और गोंदिया का युवक गोंदिया शहर के एक होटल में रुकने क्यों गया था? इस मामले की जांच गोंदिया शहर पुलिस कर रही है.
20 साल के युवक ने होटल में लगाई फांसी
RELATED ARTICLES