गोंदिया : महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की ओर से महाराष्ट्र अराजपत्रित पूर्व परीक्षा 4 जून को जिले के 5 केंद्रों पर ली गई. परीक्षा के लिए कुल 1400 परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ था. परंतु, 403 प्रत्याशियों की अनुपस्थिति रही. वहीं 997 परिक्षार्थियों ने पर्चा हल किया.
महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की ओर से महाराष्ट्र अराजपत्रित पूर्व परीक्षा जिले के 5 केंद्रों पर हुई. जिसके लिए कुल 1400 परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ था. एस.एस. गर्ल्स कॉलेज, विठ्ठल नगर गोंदिया में 240 में से 170 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तो 70 प्रत्याशियों की अनुपस्थिति रही. मनोहर मुन्सीपल हाईस्कुल व ज्यूनियर कॉलेज, अंसारी वॉर्ड गोंदिया केंद्र पर 240 में से 175 व 65 अनुपस्थित, बी.एन. आदर्श सिंधी विद्या मंदिर हाईस्कूल, मुर्री रोड, गोंदिया केंद्र पर 312 में से 221 व 91 अनुपस्थित, गुजराति नॅशनल हाईस्कुल रेलटोली केंद्र पर 360 में से 260 व 100 अनुपस्थित, श्री राजस्थान कन्या विद्यालय व ज्यूनियर कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कृष्णपुरा वॉर्ड गोंदिया केंद्र पर 248 में 171 परीक्षार्थियों ने एक्जाम दी तो वहीं 77 प्रत्याशियों की अनुपस्थिति रही. जिला केंद्र प्रमुख तथा परीक्षा प्रमुख के रूप में सहायक अधीक्षक संजय धार्मिक की नियुक्ति की गई थी.
997 ने दी युपीएससी परीक्षा, 403 की अनुपस्थिति
RELATED ARTICLES