Friday, October 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorized"विशेष प्रयत्नों" से जनता के आमदार ने दी गोंदिया के 9 गावों...

“विशेष प्रयत्नों” से जनता के आमदार ने दी गोंदिया के 9 गावों को स्वास्थ्य केंद्रों की सौगात

चुलोद और टेंभनी में नई PHC एवं लोहारा, पिंडकेपार, कटंगी सहित 7 गावों में उपकेंद्रों को मंजूरी
गोंदिया. जनता के विधायक विनोद अग्रवाल ने एन चुनाव की तारीखों के ऐलान के कुछ घँटे पूर्व ही महाराष्ट्र सरकार से गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के 9 गांवों में स्वास्थ्य सुविधा हेतु विशेष प्रयत्न कर सरकार से 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 7 गावों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र लाने का प्रयास व गोंदिया को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा की सौगात दी है। आज महाराष्ट्र सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने शासन निर्णय क्र. स्थापना 2024/प्र क्र 196 के तहत चुलोद एवं टेंभनी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्र. क्र. 198/आरोग्य-3 के तहत 7 उपकेंद्रों को मंजूरी प्रदान कर दी है।
जनता के आमदार ने अपने कर्तव्यपूर्ती जन आशिर्वाद यात्रा के दौरान कहा था कि वो अपने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने स्वास्थ्य केंद्र लाने का प्रयास करेंगे। इसी वचनपुर्ति के तहत आज 9 गावों में स्वास्थ्य केंद्रों को शासन से लाकर अपना वादा निभाया। जिन गावों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) को मंजूरी मिली है उनमें चुलोद और टेंभनी का समावेश है। जबकि विधानसभा क्षेत्र के लोहारा, पिंडकेपार, चाँदनीटोला, खळबंदा, फत्तेपुर, कटंगी एवं खर्रा में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्रों को मंजूरी प्रदान हुई है।
विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा लाये गए सभी स्वास्थ्य केंद्र उनके बार बार आग्रह और पत्र व्यवहार के चलते शासन ने ” विशेष बाब’ के तहत इसे मंजूरी प्रदान की है। जनता के आमदार ने शासन से सौगात मिलने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, अजित पवार एवं स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत का आभार माना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments