Sunday, October 26, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedअलग-अलग जगह से 3 मोटरसाइकिल चुराएं

अलग-अलग जगह से 3 मोटरसाइकिल चुराएं

गोंदिया : जिले के अलग-अलग जगह से अज्ञात व्यक्तियों ने 3 मोटरसायइकिल चुराएं. पहिली घटना गोरेगाव थाने के तहत फिर्यादी कुरहाडी निवासी विजय जगतराम लांजेवार (41) ने अपनी 30 रुपये कीमत की मोटरसाइकिल क्र. एमएमच 35, एएम 2866 शारदा लॉन के बहार खड़ी किया था. वह अज्ञात व्यक्तिने चुरा लिया. फिर्यादी की शिकायत पर गोरेगाव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. जांच सहायक फौजदार शहारे कर रहे है. दूसरी घटना गंगाझरी थाने के तहत फिर्यादी डोंगरगाव निवासी रविंद्र फेकन टेंभरे (25) की 60 हजार रु. कीमत की मोटरसाइकिल क्रं एमएच 31, सीपी 3417 घर के सामने के चौक से अज्ञात व्यक्ति ने चुराया. फिर्यादी की शिकायत पर गंगाझरी पुलिस ने मामला दर्ज किया. जांच पुलिस उपनिरीक्षक पराग उल्लेवार कर रहे है व तिसरी घटना रावणवाड़ी थाने के तहत खातिया निवासी फिर्यादी गोपीचंद मोतिराम थेर (52) ने अपनी मोटरसाइकिल क्र. एमएच 49, एक्स 1782 अपने भाई के घर के आगे रख था. वहा से अज्ञात व्यक्तिने चुरा लिया. फिर्यादी की शिकायत पर रावणवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया. जांच हवालदार चौधरी कर रहे है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments