रंधीर सहारे बनें नंगपुरा/मुर्री के नवागत उपसरपंच, पांच साल में पांच उपसरपंच की भूमिका..
गोंदिया। शहर से सटे नंगपुरा/मुर्री ग्राम पंचायत में आज 12 जनवरी को सम्पन्न हुए उपसरपंच चुनाव में एक निर्दलीय ग्राम पंचायत सदस्य को निर्दलीय सरपंच के निर्णायक भूमिका से उपसरपंच बनने का गौरव प्राप्त हुआ।
नवागत उपसरपंच बने रंधीर सहारे को निर्दलीय सरपंच सौ.कविता माधोराव लिचड़े का निर्णायक मत प्राप्त हुआ वही बीजेपी समर्थित 4 ग्रापं सदस्यों ने भी उपसरपंच चुनाव हेतु रंधीर सहारे को समर्थन कर उपसरपंच बनाने में अहम भूमिका निभाई।
नंगपुरा मुर्री में आज सम्पन्न हुए उपसरपंच पद के चुनाव में ये बात सामने आयी कि, ग्राम पंचायत के कामकाज को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने व ग्राम के विकास को अग्रसित करने पांच साल के कार्यकाल में पांच उपसरपंच बनाकर नए आयाम स्थापित किये जाएंगे।