गोंदिया. महाराष्ट्र राज्य आंगनवाड़ी बालवाड़ी कर्मचारी यूनियन आयटक गोंदिया जिला द्वारा 23 दिसंबर को महाराष्ट्र राज्य की महिला बाल विकास मंत्री आदिती तटकरे को गोदिया डी.बी. सायन्स कालेज में अगणंवाडी सेविका, सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें अगणंवाडी सेविका को 26 हजार रु. व सहायिका को 20 हजार रु. वेतन दे, पेन्शन, पीएफ गेज्युटी, नया मोबाईल आदि मांगों का समावेश है. इस अवसर पर युनियन के राज्य उपाध्यक्ष हौसलाल रहांगडाले, राज्य सचिव विठा पवार, जिला उपाध्यक्ष विना गौतम, संगठन सचिव लालेश्वरी शरणागत, राजलक्ष्मी हरिनखेडे, जिला उपाध्यक्ष देवांगना अबुंले, संध्या लोखंडे, सुरेश रंगारी, प्रणिता रंगारी आदि उपस्थित थे.
अगंनवाडी सेविकाओं ने महिला बाल विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES