गोंदिया : गोरेगांव तहसील के मलपुरी क्षेत्र में अचानक 11 जून को शाम 5 बजे के दौरान आई तेज आंधी-तूफान से पूरे गांव में तबाही का मंजर देखने को मिला. आंधी इतनी तेज थी की मकानों के टीन की छत एक किमी दूरी तक उड़ गई. यहां तक कि हवा के झोकों से ईटों की दीवारें भी जमीदोज हो गई है. 10 मिनट के तूफान से अनेक परिवारों के आशियाने उजड़ जाने से वे आसमान के नीचे आ गए है.
इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि शाम 5 बजे के दौरान अचानक नागझिरा अभयारण्य की दिशा से अचानक तेज रफ्तार से आंधी-तूफान आया. यह तूफान मात्र 10 मिनट तक चला. इस 10 मिनट के तूफान में मलपुरी ग्राम में तबाही का मंजर देखने को मिला. ग्रामीणों ने बताया कि इस तूफान से अनेक मकानों के टीन की छत उड़कर 1 किमी तक हवा में उड़ती दिखाई दी. कच्चे मकानों की छतों पर जो कवेलू लगाए गए थे, वे पूरी तरह से टूटकर नीचे गिर गए है. तूफान इतना तेज था कि नवनिर्मित मकानों की ईटों की दीवारें टूटकर जमीदोज हो गई. इस आंधी-तूफान से अनेक मकान मालिकों को लाखों रु. का नुकसान तो पहुंचा ही है लेकिन सबसे बड़ी समस्या उन पीड़ित परिवारों के सामने आई है जिनके मकानों के छत ही उड़ गई और अब उन्हें खुले आसमान के नीचे रहने की नौबत आन पड़ी है. इस तूफान से निर्मला सुकलाल कटरे, मुनेश्वर कटरे, शोभेलाल राउत, देवीलाल राउत, शंकरलाल कटरे, चुन्नीलाल राउत, अनंतराम शहारे, धनलाल मेंढे, दीपक खांडवाये आदि को सहित लाखों रु. का नुकसान पहुंचा है.
आंधी-तूफान से मलपुरी गांव में तबाही
RELATED ARTICLES