Tuesday, October 15, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedआपका भाई, आपका बेटा मरते दम तक आपकी सेवा करता रहेगा :...

आपका भाई, आपका बेटा मरते दम तक आपकी सेवा करता रहेगा : विधायक विनोद अग्रवाल

कर्तव्यपूर्ती जन आशीर्वाद यात्रा गोंदिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम कामठा में २९ करोड २३ लाख रुपये के विविध विकासकार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह संपन्न
गोंदिया : गोंदिया विधानसभा में जनता की पार्टी (चाबी संगठन) की कर्तव्यपूर्ती जन आशीर्वाद यात्रा गोंदिया विधानसभा के अंतर्गत ग्राम कामठा में २९ करोड २३ लाख रुपये के विविध विकासकार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमे विधायक विनोद अग्रवाल ने अपने संभाषण में जनता को संबोधित करते हुए कहा की हम जो कहते है वो करते है हम झूठे वादे और १०० प्रतिशत विकास हो गया है ऐसा करेंगे वैसा करेंगे कभी नही कहते है और जो भी करते है दावे के साथ उसका प्रूफ भी रखते है हम श्रेय लेने की राजनीती को बढ़ावा नही देते हमने सरकार से लाडली बहना की मांग की और सरकार ने लाडली बहना की शुरुवात भी की सभी के खाते में पैसा भी आना शुरू हो गए. विरोधियों के द्वारा योजना बंद करने के प्रयास भी किए जा रहे और गुमराह करने का काम भी किया जा रहा है. हमारा ध्येय सर्वांगीण विकास का है हम भेदभाव और व्यक्तीविशेष की राजनीती को बढ़ावा नही देते बल्कि सभी समाज सभी वर्ग के लिए और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए काम करते है ऐसा विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा.
भूमिपूजन और लोकार्पण के इस समारोह में विधायक विनोद अग्रवाल ने यह भी कहा की हमने बच्चे शिक्षा से वंचित ना रहे इसके लिए अपने विधायक पद के मिलने वाले वेतन से उन्हें मानधन स्वरूप वेतन देकर शिक्षा देने का कार्य कर रहे है. जब भी बाढ़ की स्थिती निर्माण होती है तब तब जायजा लेकर सरकार से सहायता की मांग कर नुकसान की भरपाई भी दिलाते है. किसान हो महिला हो युवा हो या वृद्ध व्यक्ती हो हमने सभी वर्ग सभी समुदाय और जाती को आगे लेकर जाने का संकल्प लिया है. संकट की घडी में आपका बेटा और आपका भाई विनोद अग्रवाल आपके साथ सदैव साथ था. कोरोना जैसे महामारी में मैंने हॉस्पिटल में ऑक्सीजन, खाद्य सामग्री और अन्य प्रकार की मदद की है. २.५ वर्ष का ही कार्यकाल हमें कार्य करने मिला जिसमे आप सभी ने देखा की किस प्रकार कार्य हुए और आनेवाले आप सभी का प्रेम आशीर्वाद आपके बेटे और भाई पर रहेगा तो इससे भी अधिक कार्य आपको देखने मिलेंगे ऐसा विधायक विनोद अग्रवाल ने कार्यक्रम में कहा.
कार्यक्रम में जनता की पार्टी (चाबी संघठन) की महिला तालुकाध्यक्ष चैतालीताई नागपुरे ने कहा की विनोद भैया के कार्यालय में जो भी जाता है वह कभी खाली नही आता और ऐसे साधारण व्यक्तिमत्व के धनी हमें विधायक के तौर पर मिले है यह हमारे सभी के लिए सौभाग्य की बात है हमने सदैव देखा है की विनोद भैया हर मुसीबत में जनता के साथ सदैव खड़े रहकर उन्हें न्याय, उन्हें सहायता दिलाने वाले एकमात्र विधायक है.विनोद भैया ने लाडली बहना योजना लाई और उसमे अनेक शर्ते थी जिसमे उन्होंने रद्द करने की मांग और २१ से ६५ वर्ष तक मिले ऐसी मांग की उसके बाद कार्यकर्ताओ के माध्यम से महिलाओ के फार्म भरने का भी काम किया इसीलिए उन्हें जनता का आमदार कहकर संबोधन किया जाता है ऐसा महिला तालुकाध्यक्ष चैतालीताई नागपुरे ने कहा.
भूमिपूजन और लोकार्पण के इस समारोह में में प्रमुख रूप से विधायक विनोद अग्रवाल, पंचायत समिती सभापती मुनेश रहांगडाले, पृथ्वीराजसिंह नागपुरे, सरपंच रेखा सतीश जगने, महिला तालुकाध्यक्ष चैतालीताई नागपुरे, जाकिर खान, लतिश बालू बिसेन, किशोर दुबे, मिलन पाथोड़े, सुरज लिल्हारे, ग्राम पंचायत सदस्य गंगाबाई तांडेकर, ग्राम पंचायत सदस्य रमेश बुरले, ग्राम पंचायत सदस्य विद्याबाई वाघाडे, ग्राम पंचायत सदस्य सुभाष गायधने, ग्राम पंचायत सदस्य मंजूबाई सिंहमारे, ग्राम पंचायत सदस्य प्रियंकाबाई चंदेल, ग्राम पंचायत सदस्य संतोषकुमार बिसेन, ग्राम पंचायत सदस्य दुर्गेश्वरीबाई लिल्हारे, ग्राम पंचायत सदस्य चंद्रकलाबाई ब्राम्हणकर, ग्राम पंचायत सदस्य उमेन्द्र गजभिये,  ग्राम पंचायत सदस्य विलास लिल्हारे, ग्राम पंचायत सदस्य मोहिनीबाई आसोले, महेश मस्करे, राधेश्याम मेंढे, गुड्डू सोनवाने, अशोक लिल्हारे, शंकर नारनवरे, मुन्ना लिल्हारे, निलेश असोले, आत्माराम भेलावे, तिलक भेलावे, पंकज बावनकर, सुनील गायधने, विजय खोब्रागढ़े, संतोष नागपुरे, संजू बहेकार, सोमाजी सूर्यवंशी, भोजराज आसोले, दिवाकर तांडेकर, आशिष आसोले, सुभाष गायधने, विरेंद्र सिन्ह्मारे, मनोज सिन्ह्मारे, ललित राउत, परमेश्वर महारवाडे, प्रभाकर शेंडे, भोला राउत, राजा तांडेकर, संजय तांडेकर, इत्यादी कार्यकर्त्ता तथा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में जनता उपस्थित थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments