केशोरी पुलिस की कार्रवाई
गोंदिया. अर्जुनी मोरगांव तहसील के करांडली में 27 अक्टूबर को हर्शालु दीपक शहारे के घर से सोने के आभूषण चोरी हो गए थे. मामले की जांच के दौरान केशोरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालयीन कार्यवाही के बाद चुराए गए आभूषण शहारे को लौटा दिए.
हर्शालु शहारे घर पर नहीं थे. इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने 42 हजार रु. के सोने के आभूषण चोरी कर लिए. इस मामले में केशोरी पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जांच में गोंदिया स्थानीय अपराध शाखा की मदद से इस मामले में आरोपी प्रवीण अशोक डेकाटे (28) को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से चोरी के आभूषण बरामद किए गए. इस बीच अर्जुनी मोरगांव न्यायालय के आदेश के अनुसार चुराए गए आभूषण 14 दिसंबर को थानेदार सोमनाथ कदम द्वारा शहारे को सौंप दिए गए. यह कार्रवाई थानेदार सोमनाथ कदम, पुलिस उपनिरीक्षक प्रताप बाजड, हवलदार उदेभान इंदुरकर, प्रेमदास होली, कैलाश राऊत, पुलिस नायक राहुल चिचमलकर ने की है.
आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किए गए आभूषण लौटाएं
RELATED ARTICLES