खाद्य व औषधि प्रशासन की कार्रवाई
गोंदिया. शहर के हेमू कॉलोनी चौक माता मंदिर के पास महेश ठकरानी (39) की ओम ट्रेडर्स, ऑनलाइन शॉप गंज बाजार, गोंदिया से 96 हजार 29 रु. का सुगंधित तंबाकू और गुटखा जब्त किया गया. यह कार्रवाई खाद्य व औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने की है.
महेश ठकरानी की दुकान का निरीक्षण करने पर 84 पैकेट पानबहार कीमत 21 हजार रु., राजश्री पान मसाला 10 पैकेट 36 नग पाउच सहित कीमत 12 हजार 960 रु., राजश्री पान मसाला लाल पैकेट 46 नग कीमत 8 हजार 200 रु., राजश्री पान मसाला ब्लू पैकेट 36 पीस कीमत 12 हजार 960 रु., जनम प्रीमियम तंबाकू के 7 पैकेट कीमत 3 हजार 150 रु., जाफरानी जग के 13 पैकेट कीमत 7 हजार 800 रु., सुगंधित तंबाकू के 49 पैकेट कीमत हजार 940 रु., 200 ग्राम के सुगंधित तंबाकू के 49 पैकेट कीमत 2 हजार 940 रु., पान पसंत मसाला के 30 पाउच कीमत 2 हजार 100 रु., सीता पान मसाला के 63 पैकेट पाउच सहित कीमत 3 हजार 150 रु., सुगंधित टोबैको आर गोल्ड किमत 2 हजार 400 रु., सुगंधित टोबैका के 5 पैकेट किमत 500 रु. ऐसे कुल 96 हजार 29 रु. का माल जब्त किया गया. संजय छावड़ा और ओम छावड़ा दोनों के खिलाफ शहर थाने में 4 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई खाद्य व औषधि प्रशासन उपायुक्त शिंदे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शीतल देशपांडे ने की है.
ओम ट्रेडर्स से 96 हजार का गुटखा जब्त
RELATED ARTICLES