काटीनगर- स्थानीय सुकन्या संकल्प निकेतन माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय काटी में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई।विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति रुचि निर्माण हो व उनके मन से गणित का डर दूर हो इस उद्देश्य से भारत में प्रतिवर्ष २२ दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे विद्यार्थियों ने गणित संबंधी रंगोली, मॉडल व प्रोजेक्ट तैयार किये व उन्हें विद्यार्थियों ने देखकर अपनी जिज्ञासाएं शांत की।
इस अवसर पर गणित संबंधी प्रश्नमंच का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर प्रश्नों के उत्तर दिए।
विद्यार्थियो को श्रीनिवास रामानुजम के जीवन परिचय से अवगत कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य डी.एस.बहेकार गणित शिक्षक ए.एम.सेलुकर, एस. एच. मेश्राम , जी. बी. पडोले सर व सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थियों ने सहयोग किया।