गोंदिया : गोंदिया से नागपुर जा रही एक कार गोंदिया-कोहमारा रोड पर सड़क हादसे का शिकार हो गई. ये हादसा इतना भयावह था कि इसमें 24 वर्षीय चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वही कार में बैठे 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है. मृतक चालक का नाम रामनगर निवासी मुहम्मद फैजान फारुख शेख (24), घायलों में अखिल पांचालु (29), समीर नसीर शेख (26), अंजुम अफरोज शेख (32), रानू कुरैशी (28) का समावेश है. जानकारी मिली कि कार 9 मई को सुबह के दौरान गोंदिया से नागपुर हेतु रवाना हुई थीं. इसी दौरान कोहमारा मार्ग पर भूसारीटोला के समीप कार नियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. जिससे वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में बैठे अन्य 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
कार हादसे में चालक की मौत, 4 गंभीर घायल
RELATED ARTICLES