गोंदिया. गोंदिया तहसील अंतर्गत कुड़वा से जाने वाली धापेवाडा और दासगांव रोड़ पर विशाल लॉन से आंबेडकर चौक तक रोड़ पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, कई महीनों से वहां पर अनेक राहगीर एवं स्कूल के बच्चे गिर रहे हैं, कई लोगों की गाड़ी टूट फुट गई हैं तो अनेक नागरिकों के सिर माथे फट गए, अनेकों की हाथ पैर की हड्डी टूट गई..जिसकी शिकायत अनेक अधिकारियो से की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.आखिर में ग्राम पंचायत ने निर्णय लिया कि सोमवार 11 सितम्बर ,सुबह 11 बजे विशाल लॉन के सामने तीरोड़ा रोड़ पर हाय वे पर सर्वदलीय रास्ता रोको आंदोलन करेंगे, इस रास्ता रोको आंदोलन में सरपंच बालकृष्ण पटले, सौ पुजा अखिलेश सेठ, सभापति समाज कल्याण विभाग जिला परिषद् गोंदिया, राहुल मेश्राम, सदस्य पंचायत समिती,ग्राम के उपसरपंच, कमल फर्दे, ग्राम पंचायत के समस्त सदस्य,बचत गट,भजन मंडल,ग्राम के अनेक नागरिक गन हिस्सा लेंगे. इसकी लिखित पूर्व जानकारी जिलाअधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद , पोलीस अधिक्षक ,रामनगर थाना को दी हैं.
कुड़वा ग्राम पंचायत द्वारा हाय वे पर 11 सितंबर को रास्ता रोको आंदोलन
RELATED ARTICLES