गोंदिया : इस लोकार्पण समारोह में ‘वृक्षधरा फाउंडेशन’ की संकल्पना के लिए मा. विधायक जी द्वारा वृक्षधरा फाउंडेशन का भव्य सत्कार किया गया, तथा प्रस्तावना में वृक्षधरा फाउंडेशन के सहसंथापक नितेश जी बारेवार इन्होंने आमदार साहब के सामने तालाब के बीच में युवाओं के प्रेरणास्त्रोत “स्वामी विवेकानंद स्मारक” एवम ध्यानकेंद्र इस नए प्रोजेक्ट की संकल्पना रखी। इस कार्यक्रम में, ज्येष्ठ समाजसेवक टिटूलाल जी लिल्हारे, पूर्व जिलापरिषद सदस्य रमेशबाबा लिल्हारे, पूर्व जिलापरिषद सदस्या कमलेश्वरीबाई लिल्हारे, पंचायत समिति सदस्या नंदीनिताई लिल्हारे, मा. सरपंच धनलाल जी नागपूरे, मा. उपसरपंच नरेशजी नागरीकर, सदस्य प्रकाश जी बुडेकर, मुन्नाभाऊ नागपुरे, रामेश्वर जी चिखलोंडे, महेश जी पगरवार, मितीन जी कुंडभरे, घनश्याम जी लिल्हारे, उषाबाई चिखलोंडे, सरस्वताबाई पगरवार, कलीबाई चौधरी, निर्मलाबाई राऊत, शांताबाई राऊत तथा टंटामुक्ति अध्यक्ष राजेश जी नागरिकर तथा शिव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पन्नालाल जी मचाड़े तथा सेंट्रल कृषक सदस्य ज्ञानेश्वर पगरवार जी तथा तरासनबाई पतैहे, विश्वनाथ जी राहंगडाले यह सभी मान्यवर अतिथि उपस्थित थे। सुरेश जी लिल्हारे इनके द्वारा मंच संचालन किया गया तथा मा. कवियत्री सरोजनी सरोज इनका वृक्षधरा फाउंडेशन की टीम के द्वारा सत्कार किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वृक्षधरा फाउंडेशन के समस्त मार्गदर्शक एवं स्वयंसेवकों ने प्रयत्न किया गया, तथा आगे भी ग्रामविकास के लिए संस्था सदैव प्रयत्न करती रहेगी।
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219