गोंदिया : नगर परिषद क्षेत्र में पिछले दो साल से गटर योजना का काम चल रहा है. तेजी से चल रहा यह काम शहर की कई सड़कों को क्षतिग्रस्त कर चुका है. वहीं पाइप लाइन बिछाने के बाद गटर योजना को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी संबंधित कार्य करने वाली कंपनी की है. बरसात के दिन शुरू हो गए हैं और काम जारी है. सड़क के बीचों-बीच खुदाई चल रही होने के कारण यह सड़कें मिट्टी से पटी हुई हैं और बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं. जिससे इस सड़क पर हादसों की संभावना बढ़ गई है और इसका वास्तविक अनुभव वार्ड क्र. 6 में देखने को मिल रहा है.
नगर परिषद क्षेत्र में गटर योजना को महत्वाकांक्षी योजना के रूप में देखा जा रहा है. करीब छह साल पहले स्वीकृत हुई इस योजना को भी बढ़ा हुआ फंड मिला है. इस योजना का काम करीब दो साल पहले शुरू हुआ था. काम शुरू होने के बाद शहर के कई जनप्रतिनिधियों ने कार्य की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन व मुख्य अधिकारी से शिकायत की. फिर भी काम में कोई सुधार नहीं हुआ. सड़क के बीच में गटर की पाइप लाइन डाली जा रही है. पाइप डालने के बाद सड़क की मरम्मत का काम भी संबंधित कंपनी को करना होता है. लेकिन शहर के कई हिस्सों में आज भी सड़कों की मरम्मत नहीं हो पाई है. वार्ड क्र. 6 का कहना है कि पूर्व पार्षद साफ-सफाई और काम को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहते हैं. इसी वार्ड में अनियमितता की तस्वीर दिखाई दे रही है. सड़क की खुदाई के बाद पाइप लाइन बिछाई गई. इसके बाद खुदाई में मिट्टी भर दी गई. दो दिनों की बारिश के कारण सड़क के बीच की मिट्टी खोद दी गई है और सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया है. जिससे पता चलता है कि इस काम की गुणवत्ता क्या है और कितनी पारदर्शी तरीके से सड़क की मरम्मत की जा रही है.
गटर योजना के काम के कारण सड़कों पर गड्ढे
RELATED ARTICLES