एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
गोंदिया. खेत में रखे तनस को आग लगाने के बाद आग आसपास के गन्ने के खेतों में भी फैल गई. गन्ने के फसल में आग लगने से लगभग दो हेक्टेयर गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई.
डुगीपार थाने के तहत ग्राम घाटबोरी-कोहली के संजय केवलराम गहाणे (38) ने अपने खेत में तनस को आग लगा दी. वह आग आसपास के गन्ने के खेतों तक फैल गई. परिणामस्वरूप इस आग में दो किसानों के खेतों में लगी गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई. छगन पतिराम बारबुद्धे (52) के डेढ़ एकड़ खेत में गन्ने की कीमत 2 लाख रु. है, जबकि पीवीसी पाइप की कीमत 5 हजार रु. है. साथ ही पड़ोसी लीला हरिचंद बारबुद्धे के आधा एकड़ खेत में लगी 95 हजार रु. की गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई. डुग्गीपार पुलिस ने आरोपी संजय गहाणे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस उपनिरीक्षक इलमे कर रहे हैं.
गन्ने की फसल जलकर हुई खाक
RELATED ARTICLES