जांच के लिए एटीएस गोंदिया में तैनात
गोंदिया. कुछ दिन पहले पुणे में पकड़े गए दो आतंकियों से मिली जानकारी के आधार पर पुणे के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने गोंदिया से एक युवक को हिरासत में लिया है. इस बीच जांच में पता चला कि ये आतंकी पुणे में गणपति उत्सव के दौरान बड़ा धमाका करने की तैयारी में थे. आगे की जांच के लिए एटीएस की टीम 30 जुलाई को गोंदिया शहर में डेरा जमाए रही और पूरे दिन आरोपी से उसके परिवार के सामने पूछताछ की गई. जिसमें मिली जानकारी के मुताबिक यह बात सामने आ रही है कि गोंदिया से संदिग्ध के तौर पर हिरासत में लिया गया आरोपी आतंकियों का मास्टरमाइंड है. लेकिन एटीएस द्वारा आज की गई कार्रवाई को गुप्त रखा गया है.
पुणे शहर के कोथरुड पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया था. इस समय जब उनसे गहन पूछताछ की गई तो पता चला कि वे दोनों एक आतंकवादी संगठन के सदस्य हैं. इसके बाद जब पुणे पुलिस और एटीएस की टीम ने अन्य साथियों के बारे में जांच शुरू की तो समय-समय पर इन्हें सहयोग करने वाले का नाम सामने आया. जिसमें पता चला कि एक आरोपी गोंदिया का रहने वाला है. इसके बाद पुणे एटीएस की एक टीम स्थानीय रामनगर पुलिस के सहयोग से गोंदिया पहुंची और कन्हारटोली निवासी अब्दुल कादिर पठान (35) के यहां गुप्त ऑपरेशन चलाया और आरोपी कोथरुड पुलिस, पुणे को सौंप दिया गया. इसी बीच 30 जुलाई को सुबह एटीएस टीम उसे लेकर गोंदिया पहुंची और वापस कन्हारटोली स्थित उसके चाचा के घर ले आई, जहां उसके समक्ष पुछताछ की गई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि गोंदिया से गिरफ्तार किया गया अब्दुल कादिर पठान पुणे में दोनों आतंकियों का साथी नहीं, बल्कि उनकी टीम का लीडर है. वहीं पुलिस की जांच में पता चला है कि इनके संगठन महाराष्ट्र में अगले त्योहार के दिनों में पुणे में बड़ी घटना करने की फिराक में थे. इसलिए अब पुणे पुलिस और एटीएस टीमें उस दिशा में जांच कर रही हैं और जांच में क्या सामने आया इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है.
गोंदिया का संदिग्ध आतंकवादियों का मास्टरमाइंड!
RELATED ARTICLES