प्रतिनिधि।
गोंदिया। नागपुर में शुरू शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के सदस्यों को बोलने नहीं देने की साजिश से खफा वरिष्ठ सदस्य जयंत पाटील ने सरकार पर संवैधानिक रुप से शब्दों का पालन कर टिका-टिप्पणी की थीं। इसी शब्दों को पकड़कर राज्य सरकार ने जयंत पाटील का निलबंन कर दिया।

इस मामले को लेकर आज 23 दिसंबर को जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर के नेतृत्व में ईडी सरकार के विरुद्ध निषेध मोर्चा निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रकट किया।
निषेध मोर्चे के दौरान एनसीपी नेताओं ने कहा, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील अपने जीवन के 32 वर्षों का लंबा समय विधानसभा में अनुभव के साथ बिता चुके है। उनपर साजिश के तहत ईडी सरकार ने निलंबन की कार्रवाई की है जो गलत है। सरकार उनका निलबंन वापस ले, इसका एक पत्र जिलाधिकारी गोंदिया के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष श्री नार्वेकर व राज्य सरकाए को निवेदन के रूप में भेजा गया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि, इस निषेध मोर्चे को विफल बनाने सरकार के निर्देश पर पुलिस का बड़ा बंदोबस्त किया गया था। एनसीपी नेताओं ने आरोप लगाया कि इससे साबित होता है कि वे विपक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, जिल्हाध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर, वीरेंद्र जैस्वाल, राजलक्षमी तुरकर, पूजा सेठ, प्रभाकर दोनोडे, केतन तुरकर, चुन्नीभाऊ बेंद्रे, नीरज उपवंशी, रफीक खान, गणेश बरडे ,मोहन पटले, अशोक शहारे, हरजीत जुनेजा, नानू मुदलियार, सतीश देशमुख, विनीत शहारे, वेणेश्वर पंचबुधे, हेमंत पधरे,आशाताई पाटील, चंद्रकुमार चुटे, सुरेश हर्षे, रवीकुमार पटले, प्रेम जैस्वाल, राजकुमार एन जैन, मनोहर वालदे, खालिद पठान, सुशीला भालेराव, माधुरी नासरे, अजय हलमारे, कुंदा दोनोडे, दिनेश जयपुरिया, रवि मुंदडा, इकबाल सैय्यद, पदमलाल चौरिवार, भूपेंद्र पटले, गोविंद लिचडे, राजकुमार ठाकरे, नितिन टेंभरे, करण टेकाम, लवली होरा, आनद ठाकुर, हरगोविंद चौरसिया, रमेश कुरील, विष्णू शर्मा, एकनाथ वहीले, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, नरहरप्रसाद मस्करे, पुरनलाल उके, सौरभ जैस्वाल, धर्मराज कटरे, राज शुक्ला, तुषार उके, विनायक शर्मा, गुड्डू बिसेन, गणेश डोये, अंगलाल कटरे, टी. एम. पटले, योगेश पतहे, नितिन टेंभरे, नागो सरकार, राजेश नागपुरे, जगदीश चौधरी, अनिल बावनकर, आशीष चौधरी, नितिन नागपुरे, आकाश मेश्राम, कान्हा बघेले, रौनक ठाकुर, लोकेश चिखलौंड़े, कपिल बावनथडे, नेहर प्रसाद उपवंशी, कुणाल बावनथडे, शेखर पटले, प्रकाश बनकर, यश बोरकर, श्रेयश खोब्रागडे, रोहित मेश्राम, सौरभ ननेश्वेर, विज्जु भैसारे, अरमान जैस्वाल, राज माने, गौरव येडे, राजू गौतम, प्रतिक हरिनखेड़े, सुरेंद्र रिनायत, सोनू रॉय, सुरेश कावळे, गुणवंत मेश्राम, कान्हा बघेले, राजू येडे, योगी येडे, शुभम कोल्हाड़लर, मनीष ठाकुर, कृष्णा भंडारकर, विजय वाघाडे, सरभ मिश्रा, नरेंद्र बेलगे, वामन गेडाम सहित मोर्चे में बड़ी संख्या में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व् स्थानिक नागरिक किसान उपस्थित रहे।