गोंदिया : गोंदिया शहर की बेटी युवा अंतराष्ट्रीय रग्बी खिलाडी प्रियंका रामसिंग बैस जो अपनी स्कुली पढ़ाई साकेत स्कुल और नमाद कॉलेज मे पढ़ते हुए क्रीड़ा शिक्षक रग्बी एसोसिएशन सचिव चेतन मानकर के मार्गदर्शन मे शालेय व एसोसिएशन के रग्बी खेल मे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्पर्धा मे अपना परचम लहराई व गोंदिया जिले का नाम रोशन करी. उसी क्रम मे आज उन्होंने इतिहास रचते हुए PSI की एग्जाम मे पुरे महाराष्ट्र मे 7 वे नंबर पर स्थान प्राप्त किया
व गोंदिया जिले का नाम रोशन किया.
इनकी इस उपलब्धि मे गोंदिया जिला रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री लोकेश जी यादव, सचिव चेतन मानकर, कराते एसोसिएशन अध्यक्ष विशाल सिंग ठाकुर, फाउंडेशन सचिव दीपक सिक्का, क्रीड़ा शिक्षक नौशेन अली सर, अंकुश गजभिये सर राष्ट्रीय खिलाडी दिनेश बनसोडे ने उनके निवास स्थान पर जाकर पुष्प गुच्छ देकर प्रियंका बैस व उनके माता पिता का सत्कार किया.
गोंदिया शहर की बेटी प्रियंका ने किया गोंदिया का नाम रोशन
RELATED ARTICLES