Friday, July 26, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedगोलू तिवारी हत्या में सात आरोपी गिरफ्तार

गोलू तिवारी हत्या में सात आरोपी गिरफ्तार

कुड़वा नाका इलाके में फायरिंग : पीछा कर चलाई अंधाधुंध गोलियां
गोंदिया. शहर के कुड़वा नाका निकट जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक (GDCC) के सामने फुटपाथ साइकिल दुकान के पास 22 अप्रैल की रात करीब 9 बजे हुई गोलीबारी की घटना ने एक बार फिर शहर को दहला दिया है. यह घटना तब हुई जब रेती घाट ठेकेदार और बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाय का धंधा करने वाला रोहित उर्फ गोलू हरिप्रसाद तिवारी यह मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35 – एवी 7979 पर सवार होकर पान खाने के लिए शालीमार होटल की तरफ जा रहा था. इसी मौके का फायदा उठाकर दो बाइक पर सवार बदमाशों ने नजदीक से गोलीयां चलाई. जिससे गोलू तिवारी के पीठ में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा कुछ दूरी पर शालीमार होटल के सामने मोटरसाइकिल से गिर पड़ा. जिसपर उसे सिर में भी चोट लगी, उसे सहयोग अस्पताल ले जाया गया. जहां उसने उपचार के दौरान तत्काल दम तोड़ दिया. हत्या का मंजर देखकर मृतक के कुछ समर्थक बिलख उठे तथा उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा खड़ा किया. पुलिस ने घटनास्थल से एक अन्य गोली का कारतूस (कैप) बरामद किया है. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्या में इस्तेमाल अग्नेयास्त्र की संख्या अधिक हो सकती है. बहरहाल इस प्रकरण को लेकर रामनगर पुलिस ने फिर्यादी गजानन कॉलोनी निवासी राहुल हरिप्रसाद तिवारी ( 35) के शिकायत पर मामला दर्ज किया गया.

इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय नगर, गोविंदपूर निवासी मोहित मराठे (36), दसखोली निवासी राजेंद्र उर्फ बंटी दावने (42), हीरो शंकर दावने (38), कृष्णपूरा वार्ड निवासी शिवानंद उर्फ सुजय भेलावे (19), गिरोला निवासी विनायक रविंद्र नेवारे (21), कस्तूरबा वार्ड निवासी रितेश उर्फ सोंटू खोब्रागडे (23), जबलुपर (मध्यप्रदेश) निवासी सतीश सुग्रीव सेन (23) को गिरफ्तार किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments