गोंदिया : जनता की पार्टी चाबी संघटना में लगतार प्रवेश का सिलसिला जारी है. विधायक विनोद अग्रवाल के जनसेवा केंद्र में ग्राम भाद्याटोला (बिरसोला) के भूतपूर्व सरपंच राजेशजी देवाधारी एवं उनके साथ राधेलालजी देवाधारी, गणपतजी देवाधारी, कशरतजी देवाधारी, माधोलालजी नागफासे, फुलचंदजी देवाधारी व राजकुमारजी पाचे उसी के साथ ग्राम मुरपार की उपसरपंच सौ. ममता संजय लिल्हारे, संजयजी लिल्हारे, बबलूजी मस्करे इन्होने जनता की पार्टी चाबी संघटन में प्रवेश कर जनसेवा का संकल्प लिया. सभी का गले में दुपट्टा पहनाकर विधायक विनोद अग्रवाल ने स्वागत किया. दरम्यान जनता की पार्टी चाबी संघटन के प्रदेश उपाध्यक्ष छत्रपालजी तुरकर, प्रदेश सचिव मुनेशजी रहांगडाले, रमेशजी नागफासे, माधवजी नागफासे, ग्रामपंचायत सदस्य कैलासजी दाऊदसरे, पुष्पाबाई मेश्राम व कसरतजी देवाधारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
ग्राम मुरपार की उपसरपंच एवं ग्राम भाद्याटोला के भुतपुर्व सरपंच ने थामा जनता की पार्टी चाबी संघटन का दामन
RELATED ARTICLES