गोंदिया. पिछले 10 माह से चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा है. ग्रामीण पुलिस ने आरोपी का नाम कटंगीटोला निवासी नूतन रामसिंह मडावी (26) बताया है. जिसकी विभिन्न दिशा से तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में रामनगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अगस्त को नागरा में स्थित गुरुकृपा पॉलिटेक्नीक कॉलेज से चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए तीन आरोपी कॉलेज परिसर में घुस गए थे. इस संदर्भ में गुरुकृपा पॉलिटेक्नीक कॉलेज के चौकीदार को संदेह होने पर ग्रामीणों की मदद से इमारत कक्ष की ओर गए तो तीन आरोपी भाग रहे थे, जिनमें से दो आरोपियों को चोरी के सामान सहित पकड़ लिया गया और ग्रामीण पुलिस थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. लेकिन तीन में से एक नूतन रामसिंह मडावी यह तभी से फरार है. अब तक वह न तो घर आया है और ना ही अपने परिजनों के यहां दिखाई दे रहा है. इस संबंध में पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नूतन मडावी की विभिन्न दिशाओं से तलाश की जा रही है. लेकिन अब तक उसका कहीं पर भी पता नहीं मिल पा रहा है. जांच हवलदार संजय मरस्कोल्हे कर रहे हैं.
चोरी का आरोपी 10 माह से फरार
RELATED ARTICLES