चोरी के तीन मामलों का खुलासा : 62 हजार का सामान जब्त
गोंदिया. चोरी-सेंधमारी करनेवाले 2 चोरों को स्थानीय अपराध शाखा टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया. उन्होंने तीन अपराधों में दोषी होने का स्वीकार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 62 हजार 700 रुपए का सामान जब्त किया गया.
दवनीवाड़ा पुलिस स्टेशन के तहत अनेवाले नवेगांव के अश्विन मौदेकर ने अपनी दोपहिया वाहन चोरी होने पर दवनीवाड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर ने मामले की जांच कर आरोपियों का पता लगाने के आदेश दिये थे. तदनुसार, पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा की पुलिस टीम गोंदिया जिले में मोटरसाइकिल चोरी, चोरी, सेंधमारी करनेवाले चोरों का, अज्ञात चोर की तलाश कर रही थी. 4 जुलाई को टीम के पुलिस अधिकारी हवलदार को गोपनीय मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पता चला कि नीलागोंदी के मनीष लिल्हारे के पास चोरी की बाइक है. तदनुसार, मनीष रमेश लिल्हारे (19) को हिरासत में लिया गया. उसने गगन दिलीप बिरनवार (18) और एक विधिसंघर्ष लड़के के साथ मिलकर बाइक चोरी किया ऐसा कबूल किया. इसलिए, मनीष लिल्हारे, गगन बिरनवार और एक 17 वर्षीय नाबालिग को हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ दवनीवाड़ा पुलिस में मामला दर्ज किया गया. तीनों ने बताया कि उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी और सेंधमारी की दो वारदातें की हैं. आरोपियों के पास से 28 हजार रुपये कीमत की मोटरसाइकिल, दूसरी वारदात में चोरी किया गया 34 हजार 700 रुपये का कंप्यूटर सेट, एक होम थिएटर बरामद किया गया. मनीष लिल्हारे और गगन दिलीप बिरनवार को दवनीवाड़ा पुलिस को सौंप दिया गया.
चोरी, सेंधमारी के आरोप में 2 गिरफ्तार
RELATED ARTICLES