Tuesday, October 15, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, पति व बच्ची घायल

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, पति व बच्ची घायल

गोंदिया. कोहमारा – गोंदिया महामार्ग पर स्थित मुंडीपार गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं उसका पति व बच्ची घायल हो गई. गड़चिरोली जिले के मानापुर निवासी घनश्याम लाखनकर (31), पायल घनश्याम लाखनकर (24) व 4 वर्षीय बच्ची मोटरसाइकिल क्र. एमएच 33 – आर 3544 से कोहमारा से गोंदिया जा रहे थे. इस दौरान उनकी मोटसाइकिल मुंडीपार गांव के समीप स्लीप हो गई. इस बीज आगे से आ रहे ट्रक क्र. युपी 70 – एफटी 5419 के चपेट में आने से पायल घनश्याम लाखनकर की मौत हो गई. गोरेगांव पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments