गोंदिया. कोहमारा – गोंदिया महामार्ग पर स्थित मुंडीपार गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं उसका पति व बच्ची घायल हो गई. गड़चिरोली जिले के मानापुर निवासी घनश्याम लाखनकर (31), पायल घनश्याम लाखनकर (24) व 4 वर्षीय बच्ची मोटरसाइकिल क्र. एमएच 33 – आर 3544 से कोहमारा से गोंदिया जा रहे थे. इस दौरान उनकी मोटसाइकिल मुंडीपार गांव के समीप स्लीप हो गई. इस बीज आगे से आ रहे ट्रक क्र. युपी 70 – एफटी 5419 के चपेट में आने से पायल घनश्याम लाखनकर की मौत हो गई. गोरेगांव पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, पति व बच्ची घायल
RELATED ARTICLES