ओबीसी संघर्ष समिति का मुख्यमंत्री को ज्ञापन
गोंदिया. ओबीसी संघर्ष कृति समिति की ओर से 3 अक्टूबर को संविदा भर्ती रद्द करने के लिए निवासी उप जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है. सरकार के संविदा भर्ती के फैसले के बाद बेरोजगार युवाओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. राज्य में 75 हजार पदों को संविदा भर्ती से भरने का निर्णय लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इन पदों को भरने के अलावा ओबीसी बहुजन मंत्रालय में चिकित्सा विभाग के साथ-साथ अब तहसीलदार जैसे पदों को भी संविदा पद्धति से भरने का राज्य सरकार का निर्णय का ज्ञापन में विरोध किया गया है. ज्ञापन सौंपते सयम ओबीसी संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष बबलु कटरे, अमर वराडे, रूपेश कुथे, सुधीर गायधने, संदीप गाढवे, पिंटू बनकर, बबलु ढोमणे, करण टेकाम, शेखर वालवे, संजू बहेकार, कशिश चंद्रिकापुरे, कमलबापू बहेकार, तुफानसिंह आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे.
ठेका पद्धति से भर्ती निर्णय का विरोध
RELATED ARTICLES