गोंदिया. विदर्भ के प्रख्यात बाल-दंत रोग चिकित्सक डा. अक्षत अग्रवाल को दत्तामेघे इंस्टिट्यूट ऑफ हॉयर एजुकेशन मेडिकल कॉलेज सावंगी व दंत महाविद्यालय वर्धा ने अपने मेडिकल छात्रों के मार्गदर्शन के लिए 22 अगस्त को सुबह 10 से 11 बजे तक एक घंटे के लिए गुगल के माध्यम से ऑनलाइन विचार रखने के लिए आमंत्रित किया है. डा. अक्षत कॉलेज के छात्रों को छोटे शहरों व कस्बो में सफलतापूर्वक दंत चिकित्सालय कैसे चलाए जाए, इस विषय पर संबोधित करेंगे.
उल्लेखनीय है कि डा. अक्षत इसी विश्व विद्यालय के छात्र भी रह चुके है. गोंदिया में सिविल लाइन इंगले चौक पर वे किड्स व फैमिली डेंटल सेंटर का अपनी पत्नी डा. सोनल अग्रवाल गोल्ड मेडीलिस्ट डेंटल चिकित्सक के साथ संचालन कर रहे है. डा. अक्षत ने सिंगापुर से लेजर चिकित्सा व स्पेन की सेंटटिआगो युनीवर्सिटी से आर्थोडान्टोक्स व डेंटल फैसीयल आर्थोपेडीक्स में उच्च शिक्षण भी प्राप्त किया है.
डा. अक्षत करेंगे मेडिकल छात्रों को मार्गदर्शन
RELATED ARTICLES