Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedतिरोड़ा रेलवे स्थानक में सुविधाएं उपलब्ध कराएं : विजय रहांगडाले

तिरोड़ा रेलवे स्थानक में सुविधाएं उपलब्ध कराएं : विजय रहांगडाले

गोंदिया. मुंबई-हावड़ा लोहमार्ग के बीच तिरोड़ा रेलवे स्टेशन है. दिल्ली व बिलासपुर मार्ग पर बड़े पैमाने पर तहसील के नागरिक, विद्यार्थी यात्रा करते हैं. साथ ही अदानी विद्युत प्रकल्प होने से यहां के कर्मचारियों को दिल्ली व पुणे आवागमन करना पड़ता है. तिरोड़ा रेलवे स्थानक पर सीधे पुणे व दिल्ली की ओर जाने के लिए कोई भी ट्रेन नहीं होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही तिरोड़ा रेलवे स्थानक पर दिव्यांग व बुजुर्ग यात्रियों को नए पुल से चढ़ने व उतरने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. समस्याओं को ध्यान में रख तिरोड़ा-गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय रहांगडाले ने तिरोड़ा स्टेशन में गाड़ी संख्या 12129 व 12130 हावड़ा-पुणे व पुणे हावड़ा आजादहिंद एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 12409 व 12410 हजरत निजामुद्दीन रायगढ़ व रायगढ़-ह. निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस का स्टापेज देने की मांग केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है. साथ ही दिव्यांग व बुजुर्ग यात्रियों के लिए स्वचलित सीढ़ी निर्माण करने की मांग की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments