Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedतीन गुना कमाने के चक्कर में गवांए 6.66 लाख रुपये

तीन गुना कमाने के चक्कर में गवांए 6.66 लाख रुपये

गोंदिया. ऑनलाइन फ़्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे है। अबतक अनेक मामले सामने आ चुके है जहां आमनागरिक की ऑनलाइन के माध्यम से झांसा देकर धोखाधड़ी हुई है।
पुलिस बार-बार सतर्कता बरतने, सावधानी बरतने सचेत करती है बावजूद हम ऐसे फर्जी जालसाजों के जाल में फंसकर अपनी रकम को गवां बैठते है। हाल ही में एक नया मामला गोंदिया शहर थाने में दर्ज हुआ है। शहर पुलिस थाने में दर्ज शिकायत अनुसार फिर्यादि महिला शुभांगी मनोज मानकर, उम्र 29 निवासी सिविल लाइन, नूरी चौक बताया गया है। उक्त महिला को 21 अप्रैल 2023 के दौरान आरोपी ने टेलीग्राम आईडी के माध्यम से फिर्यादि के कंप्यूटर में संपर्क कर कहा कि वो ट्रीवेगो होटल असोसिएशन कंपनी की एजेंट है। हम रुपये को डबल व ट्रिपल कर बड़ा मुनाफा देते है। आरोपी ने बार बार संपर्क कर महिला को विश्वास में लाया तथा उससे 6 लाख 66 हजार 772 रुपये अलग अलग अकॉउंट से लेकर धोखाधड़ी की। इस मामले पर पुलिस ने धारा 420 भादवि, उप धारा 66 (क), 66(ड) सूचना तकनीकी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुउपनि गिरी कर रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments