गोंदिया. आमगांव तहसील के अंजोरा खेत परिसर में एक वाहन हादसा हुआ. जिसमें आमगांव पुलिस ने घटना स्थल जाकर वाहन से 44 हजार 220 रु. की अवैध शराब जब्त की है.
आमगांव थाने पुलिस निरीक्षक युवराज हांडे को जानकारी मिली की ग्राम अंजोरा खेत परिसर में एक वाहन हादसा हुआ है. जानकारी के तहत वह कर्मचारियों के साथ घटना स्थल अंजोरा पहुंचे. वाहन के एक व्यक्ति घायल मिला. घायल व्यक्ति को वाहन से बाहर निकाला गया तथा 108 क्र. के एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल आमगांव भेजा गया. इस बीच वाहन का निरीक्षण किया गया तो उसमें गोवा विस्की की कुल 402 बोतले मिली. जिसकी कीमत 44 हजार 220 रु. बताई गई है. आमगांव पुलिस ने कार क्र. सीजी 04 – झेडक्यु 8300 व अवैध शराब ऐसा कुल 94 हजार 220 रु. का माल जब्त किया है. राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ निवासी लिखेश्वर वर्मा (24) के खिलाफ आमगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन से 44 हजार की शराब जब्त आमगांव पुलिस की कार्रवाई
RELATED ARTICLES