दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज
गोंदिया. रावणवाड़ी थाने के तहत ग्राम घिवारी के दो भाई संदीप बैद्यनाथ तुरकर (32) और कुलदीप बैद्यनाथ तुरकर (28) की हत्या का प्रयास करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
10 अगस्त की रात 8.30 बजे कुलदीप तुरकर गांव के तिरसेन बिसेन और भास्कर गौतम से बात कर रहा था. इसी समय शंकरटोली-घिवारी निवासी आरोपी विजय सुलाखे (29) और उसका भतीजा शिवम सुलाखे (26) उसके घर के सामने आये और कुलदीप से इस बात को लेकर झगड़ा किया कि उसने ट्रैक्टर से टक्कर मार दी है. वहीं गालीगलौज कर धमकाया और जान से मारने की कोशिश की. जब संदीप तुरकर यह कुलदीप तुरकर को बचाने आया तो आरोपियों ने उसके सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और दोनों की हत्या का प्रयास किया. 11 अगस्त को आरोपी विजय सुलाखे और शिवम सुलाखे के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 324, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दूसरे गुट के आरोपी संदीप तुरकर और कुलदीप तुरकर दोनों ने विजय सुलाखे और शिवम सुलाखे को लाठी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब सरवदे कर रहे हैं.
दो भाईयों की हत्या का प्रयास
RELATED ARTICLES