एक फरार : स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई
गोंदिया. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के टीम ने मोटरसाइकिल चोर को तलाशकर दो मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं एक आरोपी फरार है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मंतर चौक गोंदिया निवासी फैय्यज तौफिक कुरेशी (26) व फरार आरोपी का नाम फूलचूर निवासी अतुल भावे बताया गया हैं.
गंज वार्ड, कुड़वा लाइन निवासी फिर्यादी चंद्रकांत बाबुलाल अग्रवाल की मोटरसाइकिल उनके घर के आगे से अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया था. जिसकी शिकायत शहर थाने में की गई थी. पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा की टीम आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी बीच मिली गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपी फैय्यज तौफिक कुरेशी को हिरासत में लिया गया. उसकी गहनता से पूछताछ करने पर उसने फरार आरोपी अतुल भावे के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करने का अपराध कबुल किया. आरोपी के पास से एमएच 35- एडी 9099 व एमएच 35 – डब्लयू 5903 बरामद की गई. यह कार्रवाई वरिष्ठों के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में हवलदार राजू मिश्रा, महेश मेहर, चित्तरंजन कोडापे, नेवालाल भेलावे, सुजित हलमारे, रियाज शेख, सिपाही संतोष केदार, घनश्याम कुंभलवार ने की.
दो मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES