आमगांव में दीवार तोड़कर की थी चोरी : बांग्लादेश भागने की थी तैयारी
गोंदिया. मोबाइल दुकान की दीवार तोड़कर 5.60 लाख रु. कीमत के 28 मोबाइल चोरी की घटना 1 अक्टूबर को आमगांव में घटित हुई थी. पुलिस ने आरोपियों को झारखंड से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह बांग्लादेश भागने की तैयारी में थे. आरोपियों के नाम झारखंड निवासी लुटू शेख (30) व असरुद्दीन शेख (40) बताया गया हैं.
आमगांव तहसील के बंजारीटोला में अज्ञात चोरों ने दुर्गेश डिगलाल गौतम की पवार मोबाइल गैलरी की दीवार तोड़ कर चोरी की थी. शिवनकर चाल आमगांव में गांधी चौक और कामठा चौक के बीच पुरानी पानी टंकी के पास स्थित है. इस चाल में एक किराए के कमरे में पवार मोबाइल गैलरी खोली गई थी. 1 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने इस मोबाइल गैलरी की पिछली दीवार तोड़ दी और उस मोबाइल गैलरी से 28 बेहद महंगे मोबाइल चोरी कर लिए. उस मोबाइल की कीमत 5 लाख 60 हजार बताई गई है. इस मोबाइल गैलरी के मालिक दुर्गेश डिगलाल गौतम हैं. 2 अक्टूबर को रोज की तरह सुबह 10 बजे वह अपनी दुकान खोलने गए थे, तभी उनकी दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. जैसे ही उसे एहसास हुआ कि उसकी दुकान में चोरी हो गई है, उसने अपने मोबाइल फोन पर आमगांव थाने से संपर्क किया. आमगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में आरोपियों को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी लुटू शेखर व असरुद्दीन शेख बांग्लादेश भागने की तैयारी में थे. आमगांव पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें पकड़ लिया और उनके पास से दो मोबाइल फोन जब्त कर लिए.
दो मोबाइल चोर को झारखंड से किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES