ई-फसल सर्वेक्षण : खरीफ सीजन में सर्वाधिक सोयाबीन की खेती
गोंदिया. राज्य सरकार ने अब किसानों को मोबाइल ऐप के माध्यम से फसलों का पंजीकरण कराने की सुविधा प्रदान की है. ई-फसल सर्वेक्षण ऐप में दर्ज सूचनाओं का विश्लेषण किया गया है. इसमें यह बात सामने आई है कि राज्य में खरीफ सीजन के दौरान सबसे ज्यादा खेती की जाने वाली फसल सोयाबीन है और तीसरी सबसे ज्यादा खेती की जाने वाली फसल धान है.
ई-फसल ऐप खेती के क्षेत्र और उसमें होने वाली फसलों के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करता है. किसान खेत में जाकर मोबाइल एप ई-फसल सर्वेक्षण के माध्यम से फोटो अपलोड कर रहे हैं. क्योंकि इस मोबाइल ऐप में अक्षांश और देशांतर दर्ज हो जाएगा. इसलिए खेत की लोकेशन भी पता चल जाएगी. इन तस्वीरों और स्थान का सत्यापन पटवारी द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद संबंधित किसानों की सातबारा पर खेतों में फसलों को दर्ज किया जाएगा. इस बीच राज्य में फसल खेती का ग्राफ देखें तो सोयाबीन का रकबा 38 लाख 4 हजार हेक्टेयर है. उसके बाद कपास की खेती 19 लाख 75 हजार हेक्टेयर में कपास की खेती की जा रही है. इनमें 9 लाख 19 हजार हेक्टेयर में धान की फसल की खेती होती है जबकि तीसरे स्थान पर धान की फसल है. उसमें से अरहर की फसल का क्षेत्रफल 4 लाख 40 हजार हेक्टेयर है और मक्के की फसल की खेती 3 लाख 86 हजार हेक्टेयर में की गई है.
धान की फसल राज्य में तीसरे स्थान पर
RELATED ARTICLES