4 फरवरी को स्व. इंदिरा गांधी स्टेडियम गोंदिया में 20 स्कूलो कि छात्रायें अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी..
प्रतिनिधि।
गोंदिया। गेम्स स्पोर्ट्स एंड कैरियर डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वधान में पिछले 6 वर्षों से निरंतर चला आ रहा निर्भय बेटी सुरक्षा अभियान जो कि गोंदिया जिला के सभी तालुका में दिया जा रहा है। इस अभियान में फाउंडेशन ने आज के इस माहौल में छात्राओ को निडर, भयहीन और चतुर चौकन्ना कैसे रहे, और समय पर उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो उस वक्त वें अपनी आत्म सुरक्षा कीस प्रकार की जाए । इन सभी कलाओ को छात्राओ को सिखाया जा रहा है।
फाउंडेशन ने अब तक लगभग जिले की 20 हज़ार छात्राओ को निःशुल्क आत्मसुरक्षा की ट्रेनिग दे चुके है। इस वर्ष भी लगभग 3000 छात्राओ को आत्मसुरक्षा की ट्रेनिंग 27 जनवरी से 3 फरवरी तक दी जा रही है। और 4 फरवरी 2023 को इसका समापन समारोह सुबह 9 बजे स्व. इंदिरा गांधी स्टेडियम में रहेगा, जहाँ गोंदिया की करीबन 20 स्कूलो कि छात्रायें अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी।
फाउंडेशन के अध्यक्ष चेतन मानकर, सचिव विशाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष, नीलेश फुलबान्धे , प्रोजेक्ट डायरेक्टर दीपक सिक्का इस अभियान को अपनी निगरानी में संपूर्ण रूप दे रहे है ऐसी जानकारी फाउंडेशन के प्रवक्ता मुजीब बेग ने दी।
जिले के सभी महानुभव, माता पिता, छात्रायें, और सभी शहर के सभी गणमान्य नागरिकों को 4 फरवरी सुबह 9 बजे का आमंत्रण फाउंडेशन की ओर दिया गया है।