गोंदिया. शहर के मरारटोली स्थित नए बस स्टैंड के पीछे रहने वाले मनोहर लखन ठाकरे (47) घर पर थे. इसी दौरान दो लोग उनके घर के सामने आए और उनके साथ गालीगलौज की. जब वह बाहर आया तो उनमें से एक ने कहा कि मेरी मां के साथ बिजनेस नहीं करना, नहीं तो तुम्हें मार डालुंगा. तभी दूसरा आरोपी चाकू लेकर आया और मनोहर ठाकरे के हाथ पर वार कर दिया. जब मनोहर ठाकरे की पत्नी बीच-बचाव करने आईं तो उसके हाथ पर भी चाकू मार दिया. चीख-पुकार सुनकर क्षेत्र के नागरिक एकत्र हो गए. इसलिए दोनों आरोपी चले गए. इसके बाद आरोपियों ने मनोहर ठाकरे के घर के बाहर उनकी कार की तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी भी दी. फिर्यादी की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच हवलदार ओमेश्वर मेश्राम कर रहे हैं.