Thursday, December 5, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedपुलिस पर हमला करने वाले तीन लोग बरी

पुलिस पर हमला करने वाले तीन लोग बरी

साक्ष्यों में मिली विसंगतियां : ट्रैफिक पुलिस पर पथराव का मामला
गोंदिया : 11 अप्रैल 2017 को शहर के आंबेडकर चौक पर तीन बाइक सवारों ने ट्रैफिक कंट्रोल ब्रांच की टीम के साथ गालीगलौज कर भाग गए थे. गिरफ्तार करने गए पुलिस सिपाही पर आरोपी पथराव कर भाग गए. न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई की. गवाही और सबूतों में विसंगति पाते हुए अदालत ने तीनों आरोपियों को बरी कर दिया.
बताया गया है कि 11 अप्रैल 2017 को यातायात नियंत्रण शाखा में कार्यरत महिला पुलिस सिपाही सहित सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रोडगे, पुलिस हवलदार पठान, बेलपांडे, यामजले आदि आंबेडकर चौक के पास ड्यूटी पर थे. इसी बीच मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35, क्यू 1017 पर तीन युवक आए. पुलिस ने उन्हें रुकने की चेतावनी दी. इस पर युवकों ने बाइक नहीं रोकी और पुलिस को गालीगलौज देते हुए, महिला पुलिसकर्मियों को देखकर अश्लील इशारे करते हुए वहां से भाग गए. उसी स्थान पर कार्यरत एक पुलिस अधिकारी यामजले ने दोपहिया वाहन पर युवक का पीछा किया. इसी दौरान तीनों युवकों ने पुलिसकर्मी पर पथराव कर दिया और पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस सिपाही की शिकायत पर शहर थाने में सिविल लाइन निवासी शाकिब शेख ( 20), हुजेफा अली बाबिनवाले (19) और गोविंदपुर निवासी राहुल गवली (20) के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. मामले की जांच की गयी और न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया गया. गोंदिया जिला तदर्थ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश लबटे ने 7 व्यक्तियों की गवाही की जांच की. इसमें विसंगतियां पाए जाने पर तीनों आरोपियों को बरी कर दिया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments