गोंदिया : पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के मार्गदर्शन में 23 जून को पुलिस मुख्यालय के प्रेरणा सभागृह में जिला पुलिस बल के अधिकारियों, प्रवर्तकों, मंत्रालयिक कर्मचारियों व उनके परिवारों के लिए प्राणिक हीलिंग शिविर का आयोजन किया गया था.
नागपुर से प्राणिक हीलिंग वक्ता अभिषेक शर्मा, गोंदिया से डा. रिया मनुजा, डा. प्रियंका शेंडे और रूपाली रूपारेल, ख़ुशी वासनिक का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया गया. अभिषेक शर्मा ने कहा कि प्राणिक हीलिंग योग के समान एक उपचार पद्धति है. इसे हम एक प्रकार का प्राणायाम कह सकते हैं. जो शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने के लिए किया जाता है. यह एक ऊर्जा आधारित उपचार है. जब तक शरीर में ऊर्जा है तबतक पूरा शरीर गतिशील रहता है. जब किसी व्यक्ति के अंदर कोई कमी या दोष उत्पन्न हो जाता है तो वह व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार हो जाता है. ऐसे मामलों में शारीरिक और मानसिक उपचार को बढ़ावा देने के लिए प्राणिक उपचार के माध्यम से ऊर्जा को व्यक्ति के शरीर में प्रवाहित किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसलिए बिना किसी दवा के शरीर को छूने से भावनात्मक तनाव कम होगा और शारीरिक और मानसिक प्रगति देखने को मिलेगी और स्वास्थ्य में भी सुधार होगा. डा. रिया मनुजा द्वारा प्राणिक हिलिंग के स्पर्श के बिना कुछ पुलिस अधिकारियों का इलाज किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इससे उसे फायदा भी हुआ. शिविर में लगभग 130 पुलिस अधिकारी और अंमलदार उपस्थित थे. संचालन पुलिस निरीक्षक नंदिनी चैनपुरकर ने किया. आभार हवलदार राज वैद्य ने माना. सफलतार्थ मोरेश्वर लोहारे, रोशन उइके, पंकज पांडे, राजेश पटले, राज वैद्य, मोना राणे व पुलिस मुख्यालय के डी.आई. स्टाफ ने प्रयास किया.
पुलिस मुख्यालय में ‘प्राणिक हीलिंग’ शिविर
RELATED ARTICLES