सिंधी कॉलोनी समेत यादव चौक परिसर, सुंदर नगर, सतनामी मोहल्ला, भिमनगर, सिंगलटोली के पट्टों का निवेदन में उल्लेख..
गोंदिया। शहर के गोंदिया बुजुर्ग अंतर्गत शीट नम्बर 23 से 27 तक आनेवाले क्षेत्र सिंधी कॉलोनी समेत यादव चौक परिसर, सुंदर नगर, सतनामी मोहल्ला, भिमनगर, सिंगलटोली घनी आबादी वाले क्षेत्र के बरसों से रह रहे स्थायी नागरिकों को तत्कालीन सरकारों के व जनप्रतिनिधियों के नकारात्मक रवैये के चलते पिछले 69 वर्षों से जमीन का मालिकाना हक (पट्टे) नही मिलने से वे अपने मुलभुत अधिकारों के लिए तरस रहे है। शासन से स्थायी पट्टे न मिलने पर गरीबों को सहारा व सपनों का आशियाना देने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजना का लाभ भी प्राप्त नही हो पा रहा है।
इस गंभीर शहर की समस्या को लेकर हाल ही में पूर्व नगरसेवक लोकेश (कल्लू) यादव ने जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके से नागपुर में उनसे मुलाकात कर दुखभरी दास्तान सुनायी और इसके स्थायी समाधान हेतु फरियाद की।
पूर्व पार्षद लोकेश यादव ने निवेदन देते हुए कहा कि, निवासी व वाणिज्य प्रयोजन हेतु निर्वासितों को तत्कालीन शासन द्वारा विस्थापित व पुनर्वसन अधिनियम १९५४ द्वारा प्रदान किये गए भूखण्डों का अभिलेख महाराष्ट्र जमीन महसूल अधिनियम १९६६ के खंड १ व २ अनुसार आखिव पत्रिका तैयार करने व उन्हें ऑनलाइन करने की मांग पिछले ६९ वर्षों से बदसूरत जारी है, पर इसे आजतक गंभीरता से नहीं लिया गया। जिसके चलते क्षेत्र के बाशिंदे वर्ष २०१८ के शासन निर्णय अनुसार १९५४ में वाटप किये गए भूखण्डों का मालिकांना हक्क प्राप्त नही कर पा रहे है।
उन्होंने कहा, ये नागरिकों के मुलभुत अधिकारों का हनन व शासन का भेदभाव स्पष्ट नजर आता है। पूर्व पालकमंत्री श्री फुके से विनंती करते हुए पूर्व पार्षद ने आगे कहा इन स्थायी पट्टो के न मिलने से इस क्षेत्र के नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आवास योजना से वंचित है। अनेक बार इस क्षेत्र में सर्वे हो चुका है पर नागरिक लाभ से वंचित है। उन्होंने नागरिको को त्वरित शासन से पट्टे दिलाने की मांग इस पत्र के माध्यम से की।
पूर्व पार्षद लोकेश यादव द्वारा रखे गंभीर मुद्दे पर पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने सकारात्मक संज्ञान लेकर इसके जल्द समाधान हेतु आश्वस्त किया।