गोंदिया. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के 76 वे शुभ अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते गोंदिया शहर में विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
पूर्व विधायक राजेद्र जैन के शुभ हस्ते सुबह 7.30 बजे जिला मध्यवर्ती बैंक मुख्यालय, 8.15 बजे शितला माता चौक सिविल लाइन, 8.30 बजे सावराटोली सुरज चौक, 8.45 दस खोली, बजाज वार्ड चौक, 9 बजे बजरंग नगर, गौरी नगर, 9.15 बजे रेलवे वार्ड (काली मंदिर के पास), 9.30 बजे श्रीमती आनंदीदेवी गोपीलाल अग्रवाल इंग्लिश प्राथमिक शाला फुलचुर, 10 बजे जमनालालजी बजाज प्रतिमा चौक, 10.15 बजे झेंडा चौक, न्यु लक्ष्मी नगर, 10.30 बजे फनींद्रनाथ चौक, एन.एम.डी. कॉलेज के सामने, 10.45 बजे टी.बी. टोली पेट्रोल पम्प के पास, 11 बजे राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन रेलटोली में ध्वजारोहण करेंगे. ध्वजारोहण कार्यक्रमो में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील आयोजकों ने की है.
पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते विभिन्न स्थानों पर होगा ध्वजारोहण
RELATED ARTICLES