जगह-जगह वन कर्मियों की तैनाती
गोंदिया : गोरेगांव वन विभाग में इन दिनों उस बाघिन को लेकर दहशत और बढ़ गई है यहां गोंधेखारी वन परिसर से बाहर निकल कर बाघिन अब पांगडी धानुटोला क्षेत्र में पहुंच गई है जिसमें धानुटोला मंदिर परिसर पांगडी तालाब व वन विभाग नर्सरी जैसे पर्यटन स्थलों पर रोक लगा दी गई है यहां आने वाले सभी मार्ग बंद कर दिए गए हैं सुरक्षा के मद्देनजर वनकर्मीयो को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है क्षेत्र पूरी तरह छावनी में तब्दील हो गया है यहां नागरिकों को सतर्कता बदलने बरतने की अपील वन विभाग द्वारा की जा रही है।
गौरतलब है कि नागजीरा अभ्यारण नवेगांव जंगल क्षेत्र में 20 मई को राज्य के वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार की उपस्थिति में दो बाघिनों को छोड़ा गया था जिसमें से एक बाघिन गोरेगांव वन क्षेत्र में भटक रही है तहसील के गोंधेखारी सोनेगांव शहारवानी पांगडी धानुटोला जैसे जंगल से लगे गांवों में नागरिक भयभीत हैं यहां गोरेगांव/गोंदिया वन विभाग द्वारा 27 मई से ही बाघिन को नागजीरा प्रकल्प में लाने के हर प्रयास किए जा रहे हैं यहां बाघिन ताजा लोकेशन पांगडी धानुटोला परिसर बताया जा रहा है जिसमें गोरेगांव वन विभाग समेत नागजीरा नवेगांव गोंदिया वन विभाग की पूरी टीम पांगडी वन परिसर में जुटी हुई है उल्लेखनीय है कि पांगडी धानुटोला क्षेत्र में प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है ऐसे में दिनांक 30 मई को क्षेत्र में पर्यटकों के आवागमन पर लगभग पूरी तरह रोक लगा दी गई है साथ ही आने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है वन विभाग द्वारा इस जंगल परिसर से लगे सभी गांवों को सतर्क कर दिया गया है क्षेत्र में बाघिन की हलचल नजर आने पर वन विभाग को जानकारी देने की अपील वन विभाग द्वारा की गई है।
बाघिन पांगड़ी परिसर में, पर्यटकों का आवागमन पर रोक
RELATED ARTICLES