Tuesday, October 15, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedबाघ की खाल मामले में अब तक गोंदिया वन विभाग ने नहीं...

बाघ की खाल मामले में अब तक गोंदिया वन विभाग ने नहीं किया खुलासा

इस मामले में लिप्त छत्तीसगढ़ वन विभाग ने 11 आरोपियो को धर दबोचा
गोंदिया : छत्तीसगढ़ राज्य के इंद्रावती टायगर रिजर्व व सामान्य वन मंडल की टीम ने छत्तीसगढ़ मंे कार्रवाई करते हुए बाघ की खाल मामले मंे 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया था। उन आरोपियो की कडाई से पुछताछ करने पर आरोपियो ने इस मामले मंे गांेदिया जिले के 11 आरोपी लिप्त होने की जानकारी दी। जानकारी पर छत्तीसगढ़ वन विभाग की टीम ने गोंदिया वन विभाग की मदद से सालेकसा, देवरी व आमगांव तहसील के 11 आराेपियो को 9 जुलाई काे गिरफ्तार कर लिया था।
बताया गया है कि बाघ का शिकार गोंदिया जिले के जंगल क्षेत्र मंें किया गया था। लेकिन इस मामले मंे अभी तक गोंदिया वन विभाग ने खुलासा नहीं किया है। गिरफ्तार आरोपियो में कोसाटोला मुरपार निवासी शालिक मरकाम (55), नवाटोला निवासी सूरज मरकाम (45), जियालाल मरकाम, लभानधारणी निवासी गंेदलाल भोयर (55), ग्राम भाडीपार निवासी तुकाराम बघेले, ग्राम दरबडा निवासी अंगराज कटरे, ग्राम सिंदीटोला निवासी वामन फुंडे (60), आमगांव निवासी शामराव शिवनकर (53), जीतेंद्र पंडित, ग्राम बोदरा निवासी यादवराव पंधरे, गुदमा निवासी अशोक खोटेले का समावेश था। हालाकी इस मामले पर गोंदिया के डीएफओ प्रमोदकुमार पंचभाई ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जानकारी लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम क्षेत्र के मधेड बफर जोन इलाके के सीतानदी अभयारण्य की टीम तथा बीजापुर इंद्रावती टायगर रिजर्व व सामान्य वन मंडल बीजापुर की टीम ने बाघ के खाल के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के 7 आरोपियो को 1 जुलाई की रात को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुछताछ करने पर उन्होने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के 11 आरोपी इस मामले मंे लिप्त होने की जानकारी दी थी जिसके आधार पर छत्तीसगढ़ की वन विभाग की टीम गोंदिया में पहुंची और गोंदिया वन विभाग की मदद से उपरोक्त 11 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया था। बताया गया है कि बाघ का शिकार गोंदिया जिले के जंगल में ही किया गया था। लेकिन इस मामले मंे अभी तक गोंदिया वन विभाग ने खुलासा नहीं किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments