गोदिया : तहसील के बिरसी एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार से संग्रहित पानी के तेज बहाव से परिसर की धान फसल की खेती पानी के नीचे आ गई है। जिससे धान की रोपाई नष्ट होने की कगार पर पहुंच चुकी है। जिससे किसानो में बिरसी एयरपोर्ट के खिलाफ असंतोष निर्माण हो गया है। पीडित किसानो ने मांग की है कि नुकसानग्रस्त किसानो को तत्काल भरपाई दी जाए। तो दुसरे ओर एयरपोर्ट डायरेक्टर का कहना है कि किसी अज्ञात द्वारा जिस स्थान से पानी का बहाव होता है उस स्थान पर रेती से भरी बोरिया आड़ी कर पानी के बहाव को रोक दिया है बारिश का पानी कहा रुकता है इसकी भी जानकारी ली जा रही है
इस संदर्भ में किसानों ने जानकारी दी है कि बिरसी एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा दीवार का निर्माण किया है। शनिवार-रविवार की आई झमाझम बारिश से सुरक्षा दीवार के कारण पानी संग्रहित हो गया। पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बिरसी एयरपोर्ट का पानी सीधे क्षेत्र के खेत में घुस गया। पानी अधिक होने से लगभग 40 एकड़ खेती पानी के नीचे आ गई है। जिस कारण धान की रोपाई पानी में डूब गई है। जिससे लाखांे रूपए का नुकसान पहुंचने की संभावना है। इस संदर्भ में एयरपोर्ट डायरेक्टर का कहना है कि किसी अज्ञात ओने जहां से पानी की निकासी होती है उस स्थान पर रेती से भरी बोरिया आड़ी कर पानी रोक दिया है जिस कारण इस तरह की स्थिति निर्माण हो चुकी है, पानी का बहाव किस तरह रुक रहा है इसकी जानकारी ली जा रही है। जबकि यह पानी बारिश का ही है तू दूसरी ओर आर्थिक नुकसान को देखते हुए किसानों में बिरसी एयरपोर्ट के खिलाफ तीव्र असंतोष निर्माण होकर भरपाई की मांग की गुहार पीडित किसानो द्वारा लगाई गई है।
बिरसी एयरपोर्ट के पानी से धान फसल की खेती पानी में डूबी
RELATED ARTICLES