नवेगांवबांध पुलिस की कार्रवाई
गोंदिया. नवेगांवबांध पुलिस को जानकारी मिली कि धाबेपवनी से नवेगांवबांध मार्ग से मवेशियों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा है. जानकारी के आधार पर पुलिस निरीक्षक योगिता चाफले के मार्गदर्शन में दो टीम तैयार की गई. एक टीम को धाबेपवनी में तैनात किया गया. धाबेपवनी से नवेगांवबांध मार्ग पर एक ट्रक दिखाई दिया. जिसमें मवेशियों को ले जाया जा रहा था. जिसका पिछा कर इसकी जानकारी दूसरे टीम को दी गई. दूसरे टीम ने नवेगांवबांध के कृषि उत्पन्न बाजार समिति के आगे ट्रक क्र. एमएच 40- वाई 0696 को रोका. जिसकी जांच करने पर उसमें 49 मवेशियां पाई गई. नवेगांवबांध पुलिस ने अकोला जिले के मूर्तिजापुर निवासी आरोपी नईमोद्दीन नजीरोद्दीन (37), सलमानखान आशिफ खान (26), अब्दुल राजीक खालील (30) व देवरी तहसील मिसपिरी निवासी वैभव राजकुमार भैसारे (22) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस कार्रवाई में 4 लाख 90 हजार रु. की मवेशियां व 15 लाख रु. का ट्रक ऐसा कुल 19 लाख 90 हजार रु. का माल जब्त किया गया है. जांच पुलिस निरीक्षक चाफले के मार्गदर्शन में हवलदार इंदुरकर कर रहे हैं. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्ष्ज्ञक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक पाटिल के मार्गदर्शन में नवेगांवबांध के पुलिस निरीक्षक चाफले, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दुनेदार, हवलदार कैलास जुमनाके, इंदुरकर, पुलिस नायक कोरे, मेंढे, सिपाही जमदाल, निकुरे, शेख, हवलदार राऊत ने की.
बूचड़खाने ले जा रहे मवेशियों का ट्रक पकड़ा, 19.90 लाख रु. का माल जब्त
RELATED ARTICLES